Tajmahal New Photos: एक आर्टिस्ट ने ताजमहल की AI तस्वीरें सोशल सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इसमें ताजमहल के बनने की प्रक्रिया को दिखाया गया है.
आगरा में यमुना किनारे मौजूद ताजमहल हमेशा ही उसे देखने के लिए आने वाले पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है. एक AI आर्टिस्ट ने ताजमह के बनने की प्रक्रिया को तस्वीरों के जरिए दिखाया है.
Jyo John Mulloor नाम के आर्टिस्ट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ताजमहल बनने से पहले की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने एक लेटर भी पोस्ट किया है, जिसमें यह दिखाया गया है कि उन्होंने मुगल बादशाह शाहजहां से अनुमति पत्र हासिल किया है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
काली और सफेद फोटो के जरिए ताजमलह के बनने का सफर दिखाया गया है. इसमें वर्करों को भी काम करते हुए दिखाया गया है. आखिरी पिक्चर में दिखाया गया है कि यह बनकर तैयार हो गया है.
पोस्ट के साथ जो लेटर पोस्ट किया गया है. उसमें लिखा है कि "ताजमहल जो कि मेरी महबूबा मुम्ताज महल की याद में बनाया गया है उसकी फोटो भेजते हुए मुझे खुशी महसूस हो रही है."
इसमें आगे लिखा है कि "मैं उम्मीद करता हूं कि ये इमेजेज जैसे मुझे अच्छी लगी हैं वैसे ही आपको अच्छी लगेंगी और प्रेरित कर देंगी. ताजमहल का निर्माण प्यार की मेहनत थी जिसे पूरा करने में 2 दहाई लग गई."
फोटो पोस्ट करते हुए आर्टिस्ट ने लिखा कि "अतीत की एक झलक. शाहजहां की अविश्वसनीय विरासत को बनत हुए कैमरे में कैद कर लिया गया. इस दुर्लभ तस्वीरों और उनके अनुमति पत्र को आप सभी के साथ साझा करने के लिए आभारी हूं. AI बीच सफर में बनाया गया."
सोशल मीडिया पर ये फोटोज 6 दिन पहले शेयर की गई थीं. अब तक इस पर 1.2 लाख से ज्यादा लाइक हो चुके हैं.
एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि "वाह ताज! वाह जियो!" एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि "बहुत बढ़िया jyo_john_mulloor अलग तरह का 'शानदार इतिहास'"
ट्रेन्डिंग फोटोज़