ऐसी स्थिति में कॉन्फिडेंट दिखने के लिए हमें अपने बॉडी लैंग्वेज में काफी बदलाव करने की जरूरत होती है.
अपने लूक्स और बॉडी लैंग्वेज में काम करने से आप लोगों को आसानी से प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में ये 5 बदलाव आपकी मदद कर सकता है.
कंधे को सीधा रखें - किसी व्यक्ति से बात करते वक्त या ग्रुप में बात करते कंधों को हमेशा सीधा रखना चाहिए. इससे सामने वाले पर अच्छा प्रभाव पड़ता है.
ज्यादा जल्दी न बोलें- हमेशा बोलते वक्त आराम से और भाषा पर संयम रखकर बोलता चाहिए. बिना सोचे समझे जल्दी-जल्दी बोलने से सामने वाले पर गलत प्रभाव पड़ता है.
आंखों में आंखे डालकर बात करना- सामने वाले की आंखों में आंखे डालकर बात करने से व्यक्ति में कॉन्फिडेंस नजर आता है.
चेहरे पर मुस्कुराहट रखें- कॉन्फिडेंट दिखने के लिए बेहद जरूरी है कि आपके चेहरे पर मुस्कुराहट नजर आए. स्माइल से व्यक्ति के अंदर कॉन्फिडेंस दिखता है.
बातचीत के दौरान मुट्ठी न बांधें- बातचीत के दौरान हाथों से भी व्यक्ति के कॉन्फिडेंस को भांपा जा सकता है. बातचीत के दौरान लोग घबरा कर मुट्ठी बंद कर लेते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़