Google Doodle on Pani Puri: भारत के सबसे ज्यादा मशहूर स्ट्रीट फूड में से गोलगप्पा एक है. इसकी मकबूलियत को देखते हुए गूगल ने इस पर डूडल बनाया है. आज हम आपको गोलगप्पा खाने के फायदे बता रहे हैं.
गोलगप्पे को कई नामों से जाना जाता है. यह पानी पुरी, गुपचुप या पुचका के नाम से बहुत मशहूर है. इसके अलावा क्षेत्र के हिसाब से इसके अलग-अलग नाम हैं.
गोलगप्पा भारत का जाना माना स्ट्रीट फूड है. अक्सर लोग इसके शौकीन होते हैं. इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है.
गोलगप्पा इतना मशहूर है कि गूगल ने आज इसका डूडल बना दिया है.
गोलगप्पा खाने के कई फायदे हैं. इसके पानी में जीरा, हींग, पुदीना और नींबू होते हैं. गोलगप्पे का पानी पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है.
पानी पुरी में मटर, आलू, मूंग या उबले चने डाले जाते हैं जो सेहत के लिए अच्छा होता है.
अगर आपको मितली हो रही है तो गोलगप्पे का पानी पीने से आपको फायदा होगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़