Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1980472
photoDetails0hindi

बनारसी साड़ी हो गई है बेकार, इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल

बनारसी साड़ी काफी खूबसूरत होती हैं. यह पहनने में भी बहुत अच्छी लगती हैं. लेकिन साड़ी के खराब होने के बाद क्या करें? आमतौर पर लोगों को साड़ी फेंकनी पड़ती है, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है, जिनसे आप साड़ी का दुबारा से इस्तेमाल में ला सकेंगे.

 

फ्रॉक सूट बनाएं

1/7
फ्रॉक सूट बनाएं

अगर आपकी साड़ी पुरानी हो गई है या फट गई है तो आप उस साड़ी को फेकने के बजाए उस साड़ी का फ्रॉक सूट बना सकते हैं.

लहंगा

2/7
 लहंगा

अगर आपकी साड़ी काफी सुंदर है तो आप उस साड़ी का लहंगा भी बना सकते हैं, और उसे घर के किसी भी फंक्शन में पहन सकते है. यह काफी सुंदर दिखेगा.

स्कर्ट बनाएं

3/7
स्कर्ट बनाएं

पुरानी बनारसी साड़ी से एक बहुत सुंदर स्कर्ट भी बनाई जा सकती है, जिसे आप किसी भी क्रॉप टॉप के साथ आसानी से पहन सकते हैं. यह काफी सुंदर लगेगा.

जैकेट बनाएं

4/7
जैकेट बनाएं

अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से आप एक जैकेट भी बना सकते हैं और इसे आप किसी भी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकते हैं. यह काफी सुंदर लुक देगा.

कुर्ती लुक

5/7
कुर्ती लुक

पुरानी साड़ी से आप एक बहुत सुंदर सी कुर्ती भी बना सकते हैं. जिसे आप जीन्स या लैगिंग्स के साथ कैरी कर सकते हैं. यह काफी सुंदर और स्टाइलिश लुक देगा.

दुपट्टा

6/7
दुपट्टा

अगर आपकी कोई साड़ी खराब हो गई है तो उस से आप दुपट्टा बना सकते हैं. यह काफी बेहतरीन लुक देगा और आपकी ड्रेस में 4 चांद लगा देगा.

ब्लाउज बनाएं

7/7
ब्लाउज बनाएं

पुरानी बनारसी साड़ी से आप शानदार ब्लाउज बना सकते हैं. यह बहुत गजब का लुक देगा और आपकी साड़ी भी फेकनें से बच जाएगी.