Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1964009
photoDetails0hindi

बिहारी स्टाइल में खस्ता खाजा बनाने का शानदार तरीका

खाजा बिहार की फेमस स्वीट डिश है. इसे कई नामों से जाना जाता है. यह मैदे और चीनी से बनाई जाती है. आइए जानते है इसे बनाने के तरीके के बारे में-

 

सामग्री

1/7
सामग्री

आधा किलो मैदा, 2 छोटे चम्मच बेकिंग पाउडर,3-4 चम्मच घी,1 इलाइची पाउडर,नमक,तेल और चीनी आधा किलो.

स्टेप-1

2/7
स्टेप-1

खाजा बनाने के लिए मैदा, बेकिंग पाउडर और घी एक बाउल में ले लें. फिर इन सभी को आटे की तरह गूंथ लें.

स्टेप-2

3/7
स्टेप-2

आटा गूंथने के बाद उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और लोइयां बनाकर पतला बेल लें.

स्टेप-3

4/7
स्टेप-3

बेली हुई लोई पर घी लगाए और फिर उसे फोल्ड करते हुए रोल जैसा बना लें. फिर उसे साइड से काटते हुए हल्का बेल लें.

स्टेप-4

5/7
स्टेप-4

इतना करने के बाद एक पैन में तेल गर्म कर लें और सभी रोल को उसमे डालकर डीप फ्राई कर लें.

 

स्टेप-5

6/7
स्टेप-5

इन सब के बाद चाशनी बनाएं.फिर खाजा को डीप फ्राई करने के बाद उसे चाशनी में डाले.

सर्व

7/7
सर्व

फिर थोड़ी देर बाद सभी खाजा को चाशनी में से निकाल लें उन सबको फैला ले और फिर पिस्ता से सभी को गार्निश कर दें.