Mob Lynching: असम में मवेशी चोरी के शक में हिफजुर रहमान नाम के शख्स की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इस घटना में शामिल 6 आरोपियों को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Mob Lynching: असम के होजाई जिले में मवेशी चोरी के शक में हिफज़ुर रहमान नाम के एक 40 वर्षीय शख्स की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. यह घटना शनिवार 12 अगस्त की रात होजाई के लंका के बामुनगांव इलाके में हुई. मकामी लोगों ने आरोप लगाया था कि पीड़ित को एक घर से दो भैंस चोरी करने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया था.
मवेशी चोरी के शक में उसे पकड़ने पर व्यक्तियों के एक समूह ने कथित तौर पर रात के अंधेरे में उसकी पिटाई शुरू कर दी. हमले में रहमान गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया. इस घटना के बाद में पुलिस रहमान को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई. हालांकि, चिकित्सा प्रयासों के बावजूद रहमान ने दम तोड़ दिया और उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कहा, "उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."
आपको बता दें कि पीड़ित परिवार ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद मामले की तफतीश शुरू हो गई है. इसके बाद में पुलिस ने लिंचिंग में शामिल होने के संदेह में आठ व्यक्तियों की पहचान की है. इनमें से छह को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी पहचान संजय दास, निखिल दास, तुलेंद्र दास, उत्तम चक्रवर्ती, जयंत चक्रवर्ती और संधू मजूमदार के रूप में की गई है. इस दुखद घटना ने इलाकों में मॉब लिंचिंग को लेकर चिंता बढ़ा दी है. अधिकारियों ने गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं.
लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.
Zee Salaam