Gulmarg Avalanche: गुलमर्ग में भयानक एवलांच आया है. इस हादसे में दो 2 विदेशी टूरिस्ट की मौत हो गई है. आपको बता दें तकरीबन 18 लोग एवलांच के दौरान मौके पर मौजूद थे.
Trending Photos
Gulmarg Avalanche: गुलमर्ग में भयानक एवलांच आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. बता दें इस एवालांच में 18 विदेशी लोग फस गए थे. जिन्हें सिक्योरिटी फोर्सेस ने बाहर निकाल लिया. रिपोर्टों में कहा गया है कि जब गुलमर्ग में हिमस्खलन हुआ तो लगभग 19 विदेशी स्कीयर गुलमर्ग में अफरवत चोटी पर मौजूद थे.
इस मसले को लेकर बारामुला पुलिस ने जानकारी दी है कि अब तक 19 विदेशी नागरिकों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है. बरामद किए गए 2 विदेशी नागरिकों के शवों को मेडिकल लीगल प्रक्रियाओं के लिए अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है,''
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिमस्खलन दोपहर करीब 12.30 बजे हपतखुद कांगडोरी में हुआ था. इस एवलांच में स्कींग करने वाली एक टीम फसी हुई थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद बारामुला पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद रेस्कयू टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों को निकाला गया.
#Avalanche hit the Afarwat peak “Hapath Khud” at famous ski resort in #Gulmarg pic.twitter.com/eXLfI3XOpP
— rajni singh (@imrajni_singh) February 1, 2023
आपको जानकारी के लिए बता दें जम्मू कश्मीर सरकार ने एवालांच को लेकर पहले 10 जिलों में वॉर्निंग जारी की थी. पिछले तीन दिनों से कश्मीर क्षेत्र में भारी बर्फबारी के बाद, ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को बर्फीले पहाड़ी इलाकों में न जाने के लिए कहा गया था. जिस वक्त एवलांच आया उस दौरान अफारवत पीक के इलाके में दो दर्जन से ज्यादा विदेशी मौजूद थे.
रिपोर्ट के अनुसार इन 18 टूरिस्ट में 10 लोग पोलैंड से थे वहीं 8 लोग रूस से थे. इन सभी में दो पोलैंड के शव बरामद किए गए हैं. बाकियों को रेस्क्यू कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इन शवों को मेडिकल फॉर्मेमेलिटीज के लिए भेजा गया है.