Graduate Chaiwali का रोते हुए वीडियो वायरल, बोलीं बिहार में होता है लड़कियों के साथ ऐसा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1442930

Graduate Chaiwali का रोते हुए वीडियो वायरल, बोलीं बिहार में होता है लड़कियों के साथ ऐसा

Patna Graduate Chai Wali Priyanka Gupta: ग्रेजुएट चाय वाली का सोशल मीडिया पर रोते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रियंका बेतहाशा रो रही हैं, और कह रही हैं कि वह अपनी कंपनी को बंद कर देंगी

Graduate Chaiwali का रोते हुए वीडियो वायरल, बोलीं बिहार में होता है लड़कियों के साथ ऐसा

Patna Graduate Chaiwali Priyanka Gupta: पटना ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से फेमस प्रियंका गुप्ता का रोते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. आपको बता दें प्रियंका ने वीमेंस कॉलेज के पास एक चाय की स्टॉल लगाई थी. जिससे वह काफी फेमस भी हुईं थीं. जिसके बाद उन्होंने अपनी इस दुकान को मेन रोड पर शिफ्ट करने का फैसला किया. लेकिन नगर निगम ने उनके इस स्टॉल को हटा दिया. जिसके बाद प्रियंका ने लालू प्रसाद यादव से मदद की गुहार लगाई थी. लेकिन अब उनका रोते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है.

फूट- फूटकर रो रही हैं प्रियंका

वीडियो में प्रियंका फूट-फूटकर रोती दिखाई दे रही है. वह लोगों को अपने इस फैसले के बारे में बता रही हैं. वह कहती हैं कि मैं अपनी हद भूल गई थी. मुझे लगा था कि हम बिहार में कुछ अलग कर रहे हैं इसलिए लोग हमे सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन हम अपनी हद भूल गए थे. यह बिहार है बिहार यहां लड़कियां सिर्फ किचन तक सीमित हैं. ऐसा होना भी चाहिए लड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक नहीं होता है.

गैर कानून काम होता है

यहां पटना में बहुत गैर कानूनी काम होता है. अवैध शराब बेची जाती है. लेकिन वहां सिस्टम एक्टिव नहीं होता है. लेकिन अगर कोई लड़की अपना बिजनेस कर रही है तो उसे बार-बार परेशान किया जाता है. मैं अपनी हद भूल गई थी. जो सिर्फ इतनी है कि चूल्हा-चौखा करूं और शादी करके ससुराल जाऊं. बिजनेस करना तो मेरा अधिकार है ही नहीं.

जब मुझे कमिश्नर से इजाजत मिली है तो बार बार मेरा कार्ट वहां से बिना इजाजत क्यों उठा लिया जाता है. मैं सिस्टम के सामने हार मान गई हूं. जिन-जिन लोगों ने मेरी कंपनी की फ्रेंचाइजी ली है. मैं उन सब का पैसा वापस करने दा रही हूं. मैं अपनी कंपनी बंद करने जा रही हूं. शुक्रिया नगर निगम और बिहार प्रशासन आपने मुझे अपनी औकात दिखा दी.

प्रशासन आया हरकत में

वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और लड़की को ठेला लगाने की एक नई जगह दी. इसके बारे में प्रियंका ने सोशल मीडिया पर जानकारी भी दी है. प्रियंका ने कहा कि मुझे नई जगह दी गई है, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं शाती से काम करना चाहती हूं.

Trending news