ये पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी भारत के बाहर भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों की हत्या हो चुकी है. इससे पहले पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़, कैसर फारूक, एजाज अहमद अहंगार और बशीर अहमद पीर जैसे कई आतंकियों को भी अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया था.
Trending Photos
भारत के दुश्मन अब देश के बाहर भी महफूज नहीं है. पाकिस्तान के शहर कराची में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी की हत्या कर दी गई. 2016 में पंपोर में हुए CRPF काफिले पर हमले का आरोपी अदनान अहमद उर्फ हंज़ला अदनान लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख अतंकवादी है. 2016 में हुए इस हमले में 9 जवान शहीद हुए थे और 22 जवान घायल हुए थे.
लश्कर चीफ हाफिज़ सईद को लगा बड़ा झटका
हंजला की हत्या को लश्कर चीफ हाफिज साईद के लिए बड़ा झटका समझा जा रहा है. अदनान अहमद को हाफिज सईद का करीबी माना जाता था. खबरों के मुताबिक 2-3 दिसंबर की रात को अज्ञात हमलावरों ने हंज़ला अदनान को चार गोली मारकर हत्या कर दी. सू्त्रों के मुताबिक गोली लगने के बाद पाकिस्तान सेना ने अदनान को कराची के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी 5 दिसंबर को मौत हो गई.
आतंकियों का करता था ब्रेन-वॉश
बताया जा रहा है हंजला ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा इलाके में हुए फिदायीन हमलों को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी. हंजाला का इस्तेमाल POK में लश्कर कैंप में भर्ती होने वाले नए अतंकवादियों को बरगलाने के लिए किया जाता था. खबरों के मुताबिक ISI और पाकिस्तान आर्मी हंजाला को उन आतंकियों से जरूर मिलाती थी जो भारत में घुसपैठ करने वाले होते थे.
भारत के बाहर मारे जा रहे देश के दुश्मन
ये पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी भारत के बाहर भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों की हत्या हो चुकी है. इससे पहले पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़, कैसर फारूक, एजाज अहमद अहंगार और बशीर अहमद पीर जैसे कई आतंकियों को भी अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया. हाल ही में अज्ञात हमलावरों ने सियालकोट में पठान कोठ एयर फोर्स स्टेशन पर हमले का मास्टरमाइंड लतीफ की गोला मार कर हत्या कर दी थी.