Aam Chunav 2024 से पहले कांग्रेस को लगा झटके पर झटका; सबसे अमीर महिला Savitri Jindal ने दिया इस्तीफा
Advertisement

Aam Chunav 2024 से पहले कांग्रेस को लगा झटके पर झटका; सबसे अमीर महिला Savitri Jindal ने दिया इस्तीफा

Aam Chunav 2024: ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने 10 सालों तक हिसार विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार में मंत्री के रूप में काम किया. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Aam Chunav 2024 से पहले कांग्रेस को लगा झटके पर झटका; सबसे अमीर महिला Savitri Jindal ने दिया इस्तीफा

Aam Chunav 2024: आम चुनाव 2024 (Aam Chunav 2024) से पहले कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है. इस बीच देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर दी है. 

एक्स पर इस्तीफे का किया ऐलान
Savitri Jindal ने सोशल मीडिया साइट एक्स लिखा, "उन्होंने अपने परिवार की सलाह पर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला लिया है. उन्होंने लिखा, "मैंने एक विधायक के रूप में 10 सालाों तक हिसार के लोगों का प्रतिनिधित्व किया और एक मंत्री के रूप में निस्वार्थ भाव से हरियाणा राज्य की सेवा की है. हिसार की जनता मेरा परिवार है और अपने परिवार की सलाह पर मैं आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं."

उन्होंने आगे लिखा, "मैं कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन के लिए और अपने सभी सहयोगियों का हमेशा आभारी रहूंगी. जिन्होंने मुझे हमेशा अपना समर्थन और सम्मान दिया."

जानें उनकी राजनीतिक करियर
ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने 10 सालों तक हिसार विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार में मंत्री के रूप में काम किया. साल 2005 में एक विमान हादसे में उनके शौहर जिंदल समूह के संस्थापक ओपी जिंदल की मौत हो गई थी. जिसके बाद जिंदल को हिसार विधानसभा से विधायक चुना गया. फिर वह साल 2009 में हिसार से फिर से विधायक चुनी गई थीं. 

साल 2018 में वो हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनीं, लेकिन साल 2014 के हरियाणा विधानसभा इलेक्शन में उन्हें हिसार से हार का सामना करना पड़ा था. 

Trending news