Amarnath News: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा है. जिसकी वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है. कई सुरक्षाबलों की टीमे रेस्क्यू ऑपेशन्स में लगी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक घायलों को निकाला जा रहा है.
Trending Photos
Amarnath News: अमरनाथ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बादल फटा है जिसकी वजह से भारी नुकसान की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक बादल फटने से तकरीबन 25 टैंट बह गए हैं और कई यात्री इसके साथ बह गए हैं. फिलहाल एनडीआरएफ की टीमें लोगों को निकालने की कोशिशों में लगी हुई हैं और हेल्पलाइन जारी की गई हैं.
यह हादसा तकरीबन 5:30 बजे हुआ है. जानकारी के मुताबिक लोग टैंट में थे जिस वक्त गुफा के बाई ओर से तेज रफ्तार में पानी आया. जिसके बाद लोगों को गुफा के ढ़लान पर लेजाया गया गया है. इस हादस में तकरीबन 25 टैंट बह गए हैं और दो लंगर तबाह हो गए. जिस वक्त तेज रफ्तार से पानी आया तो लोगों में भगदड़ मच गई. जिसके बाद आपदा प्रबधन दलों ने मोर्चा संभाला और लोगों को सुरक्षित जगाह पर पहुंचाना शुरू कर दिया.
आपको बता दें घायलों को मौके से एयरलिफ्ट कर सेफ जोन में ले जाया जा रहा है. कश्मीर जोन पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा है कि इस आपदा के कारण 2 लोगों की मौत हुई है. तमाम सुरक्षाबल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुड़े हुए हैं. घायलों को एयलिफ्ट किया जा रहा है.
First visuals of cloudburst near #Amarnath cave where reports suggest some casualities have also taken place. A stream of water can be seen coming down close to the mouth of the cave.#cloudburst #AmarnathYatra pic.twitter.com/Zcfs9E1xvb
— Arjun Sharma (अर्जुन शर्मा) (@arjunsharma_86) July 8, 2022
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने लोगों से अपील कि वह संयम बनाए रखें और वह जिस जगह भी यात्री हैं वह सुरक्षित जगहों पर पहुंचे. सेना, एनडीआरएफ समेत सभी अर्धसैनिक बल रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. सभी को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जाएगा. डर का माहौल न बनाए और सतर्क रहें. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से हालात का जायज़ा लिया है. अमित शाह ने इस हादसे को लेकर ट्वीट किया है एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं. लोगों को बचाना हमारी तर्जी है.
Tragedy strikes the Amarnath Yatra as a cloudburst triggers flash floods, washing away 3 langars. 2 people are missing as search operations are underway. @CNNnews18 pic.twitter.com/OvBsOyaCQ0
— Marya Shakil (@maryashakil) July 8, 2022
ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in पर
NDRF :
011-23438252
011-23438253
Kashmir Divisional Helpline
0194-2496240
Shrine Board Helpline
0194-2313149