Bashar Al Assad Missing: राजधानी दमिश्क छोड़ने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि बशर असग ईरान या रूस में पनाह ले सकते हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया है कि राजधानी से उड़ान भरने के बाद उनका प्लेन रडार से गायब हो गया है. उनका प्लेन क्रैश हो सकता है.
Trending Photos
Syria Civil War: सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के कब्जा करने के बाद राष्ट्रपति बशर अल असद मुल्क छोड़ कर फरार हो गए. असद के दमिश्क छोड़ने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि वह अपने सहयोगी रूस या ईरान में पनाह ले सकते हैं. लेकिन, असद का उड़ान भरने के बाद से कोई पता नहीं चला है. प्रेसिडेंट का विमान भी रडार से बाहर है.
इस बीच जो सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है वो असद के परिवार और शुभचिंतकों के लिए बहुत चौंकाने वाला है. दरअसल, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के एक सोर्स ने दावा किया है कि राष्ट्रपति की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. रॉयटर्स के मुताबिक राजधानी दमिश्क से उड़ान भरने के कुछ देर बाद उनका प्लेन क्रैश हो गया है. रडार के डेटा के मुताबिक, असद के विमान ने अचानक यू-टर्न लिया और फिर गायब हो गया.
विद्रोहियों ने अपहरण किया विमान
वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीरियाई विद्रोही समूहों के कुछ मेंबरों ने दमिश्क इंटरनेशनल हवाई अड्डे से एक विमान का अपहरण कर लिया था. दावा किया जा रहा कि इसी विमान में प्रेसिडेंट बशर अल-असद भी सवार थे, जो सीरियाई तट की तरफ जा रहा था. लेकिन, कुछ देर बाद ही विमान रडार से गायब हो गया. विमान के गायब होते ही कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं.
विद्रोही गुटों का बड़ा ऐलान
रविवार तड़के कई विद्रोही गुटों ने संयुक्त ने बयान जारी कर कहा, "बाथिस्ट शासन यानी असद की पार्टी के 50 सालों के उत्पीड़न और 13 सालों के क्राइम, जुल्म और विस्थापन और सभी तरह की कब्जाधारी ताकतों का सामना कर एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज, 8 दिसंबर 2024 को उस काले दौर का अंत और सीरिया के एक नए दौर की शुरुआत का हम ऐलान करते हैं."