Bangladesh Violence: बांग्लादेश हिंसा की आग पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के घर तक पहुंच गई है. प्रदर्शनकारियों ने देश के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पूर्व कप्तान के घर को आग के हवाले कर दिया. इस क्रिकेटर ने बांग्लादेश का सबसे ज्यादा 117 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है.
Trending Photos
Bangladesh Violence: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंसक प्रदर्शन के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे देश छोड़कर भारत आग गई हैं. लेकिन इसके बाद भी बांग्लादेश में अराजकता जारी है. इसी बीच, प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान व स्टार ऑलराउंडर मशरफे मुर्तजा के घर को भी आग के हवाला कर दिया है.
मुर्तजा खुलना डिवीजन के नरैल-2 संसदीय क्षेत्र से इस साल की शुरुआत में हुए आम चुनाव में लगातार दूसरी बार शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की है. रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद प्रदर्शनकारियों ने मुर्तजा के घर में जमकर तोड़फोड़ की और आखिर में आग लगा दी.
मुर्तजा का ऐसा रहा है इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
मुर्तजा ने बांग्लादेश का लंबे वक्त तक प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 36 टेस्ट, 220 वनडे और 54 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 390 विकेट लिए और 2,955 रन बनाए. इसके अलावा वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 117 मैचों में बांग्लादेश का नेतृत्व कर चुके हैं, जो बांग्लादेश के लिए किसी भी क्रिकेटर सबसे ज्यादा है.
यह भी पढ़ें:- 49 साल पहले शेख हसीना के पूरे परिवार की हुई थी हत्या, तब इंदिरा गाँधी ने दी थी शरण
मुर्तजा 2018 में पहली बार बने सांसद
क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होंने 2018 में हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग में शामिल होकर सिसायत में एंट्री किया और नरैल-2 सीट से पहली बार सांसद बनकर संसद पहुंचे. बांग्लादेश के प्रमुख दैनिक समाचार पत्र 'ढाका ट्रिब्यून' के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने जिला अवामी लीग दफ्तर में भी आग लगा दी और इसके अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस के घर में तोड़फोड़ की. इस बीच, शेख हसीना सोमवार शाम गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर उतरीं. वह बांग्लादेश वायु सेना के एक स्पेशल हेलीकॉप्टर से भारत पहुंची है.
यह भी पढ़ें:- तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहे बांग्लादेश में क्यों हिंसक हुए छात्र और हसीना का होना पड़ा फरार