सैफ पर हमले करने वाले आरोपी के 19 फिंगरप्रिंट शहजाद के नमूने से नहीं हुए मैच
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2617766

सैफ पर हमले करने वाले आरोपी के 19 फिंगरप्रिंट शहजाद के नमूने से नहीं हुए मैच

Saif Ali Khan case update: पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी ने पहले शाहरुख खान के घर मन्नत में चोरी की योजना बनाई थी,लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया. इसके बाद वह सैफ अली के घर में चोरी के इरादे से घुसा था. अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

सैफ पर हमले करने वाले आरोपी के 19 फिंगरप्रिंट शहजाद के नमूने से नहीं हुए मैच

Saif Ali Khan case update: एक्टर सैफ अली हमले को लेकर नई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से मिले 19 फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट निगेटिव आई है, मुल्जिम  शहजाद के नमूने उस रिपोर्ट से मेल नहीं खाते हैं. सीआईडी (अपराध जांच विभाग) ने सैफ अली खान के घर से मिले फिंगरप्रिंट के सैंपल और मामले में गिरफ्तार मुल्जिम शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट को मैच कर मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी.

सीआईडी ने मुंबई पुलिस को फिंगरप्रिंट सैंपल की निगेटिव रिपोर्ट दी है, यानी कि घटनास्थल से कलेक्ट किए गए नमूनों में से 19 नमूने आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं. आरोपी शरीफुल की सभी दस उंगलियों के निशान राज्य की सीआईडी के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजे गए थे.

सीआईडी ने सिस्टम-जनरेटेड रिपोर्ट के माध्यम से इस बात की तस्दीक की और बताया कि घटना स्थल से कलेक्ट किए गए 19 फिंगरप्रिंट जो उन्हें भेजे गए थे, वे मुल्जिम के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते. अब इस रिपोर्ट को पुणे सीआईडी सुपरिटेंडेंट को भेजा गया है.

राजनीतिक कारणों से हुई है गिरफ्तारी?
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पुलिस ने किसी और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है? क्या यह गिरफ्तारी राजनीतिक कारणों से की गई है? इन सभी सवालों का जवाब देते हुए राजनीतिक विश्लेषक शम्स अजीज कहते हैं कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव है. इस चुनाव में बांग्लादेशियों के नाम पर वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए यह गिरफ्तारी की गई है. यह गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीतिक है.

उन्होंने आगे बताया कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि देश के एक मशहूर अखबार दैनिक भास्कर ने खुलासा किया था कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की आंख, बाल, नाक, माथा और भौंह सीसीटीवी में दिख रहे आरोपी से मेल नहीं खा रहे हैं. इस पर काफी हंगामा हुआ था. इस दिन यह साफ हो गया था कि यह गिरफ्तारी राजनीतिक है.

पुलिस ने किया बड़ा दावा
पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी ने पहले शाहरुख खान के घर मन्नत में चोरी की योजना बनाई थी,लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया. इसके बाद वह सैफ अली के घर में चोरी के इरादे से घुसा था. साथ ही मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि आरोपी ने बताया कि उसे पैसों की आवश्यकता थी. उसे कुछ दस्तावेज बनवाने थे। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उससे किसी ने भारतीय दस्तावेज बनाकर देने का वादा किया था और इस बदले उससे रुपयों की मांग की थी.

आरोपी ने पुलिस के सामने बताया कि उसे आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाने के लिए रुपये चाहिए थे, जिसके लिए उसने चोरी करने की योजना बनाई थी. पुलिस ने बताया कि उस शख्स की तलाश की जा रही है, जिसने उसे दस्तावेज बनाकर देने का वादा किया था. इस बीच बता दें कि मुंबई पुलिस की टीम जांच के लिए रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी है. 

Trending news