IITs Placements drives 2022 Students get over Rs 1 cr annual packages: अब तक आईआईटी मद्रास के 25 और आईआईटी गुवाहाटी के पांच छात्रों को एक करोड़ रुपए से ज्यादा का सालाना सैलरी पैकेज ऑफर कर चुकी है कंपनियां.
Trending Photos
नई दिल्लीः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) प्लेसमेंट मुहिम- 2022 में पास आउट स्टूडेंट्स को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से मिले ऑफर में इस साल भारी इजाफा हुआ है. कई छात्रों को एक करोड़ रुपए सालाना से भी ज्यादा का पैकेज ऑफर किया गया है. आईआईटी-मद्रास (IIT Madras) के कम से कम 25 छात्रों को सालाना एक करोड़ रुपए से ज्यादा का ऑफर दिया गया है. इसके अलावा इस साल संस्थान की प्लेसमेंट की दर भी सबसे ज्यादा देखी गई है. 2021 में नौकरी पाने वाले छात्रों की तादाद 407 थी, जो इस साल 10 फीसदी ज्यादा रही.
आईआईटी-मद्रास में इन कंपिनयों ने की जॉब की बारिश
आईआईटी-मद्रास (IIT - Madras) के छात्रों को सैलरी पैकेज ऑफर देने वाली शीर्ष कंपनियों में टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, बजाज ऑटो लिमिटेड और चेतक टेक लिमिटेड, क्वालकॉम, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी, प्रॉक्टर एंड गैंबल, मॉर्गन स्टेनली, ग्रेविटॉन, मैकिन्से एंड कंपनी और कोहेसिटी शामिल हैं.
आईआईटी गुवाहाटी में 84 कंपनियों ने कुल 290 जॉब ऑफर किए
आईआईटी गुवाहाटी ने भी शुक्रवार को अपनी प्लेसमेंट शुरू मुहिम शुरू किया है. आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) में पहले दिन 84 कंपनियों ने कुल 290 जॉब ऑफर किए हैं. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, क्वांट, कोर इंजीनियर, यूएक्स डिजाइनर, वीएलएसआई, वाहन इंजीनियरिंग, विश्लेषक, उत्पाद डिजाइनिंग में ये ऑफर दिए गए हैं.
आईआईटी गुवाहाटी में ये कंपनियां दे रही हैं बंपर जॉब ऑफर
आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) के कम से कम पांच छात्रों को अब तक एक करोड़ रुपए के पैकेज के ऑफर मिल चुके हैं. आईआईटी गुवाहाटी में ऑफ़र देने वाली टॉप कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, टैक्सास इन्स्ट्रूमेंट्स, गूगल, उबर, क्वालकॉम, सी-डॉट, एनफेज एनर्जी, ओरेकल, न्यूटैनिक्स, थॉटस्पॉट एमटीएस-2, स्क्वायरप्वॉइन्ट एसडीई/क्वान्ट, अमेरिकन एक्सप्रेस, जेपी मॉर्गन चेज़, बजाज, रिपलिंग, टिब्रा, कोहेसिटी, स्प्रिंकलर प्लेटफॉर्म$प्रोडक्ट शामिल हैं.
हाइब्रिड व्यवस्था छात्र-नियोक्ता संपर्क को और बेहतर बनाएगी
आईआईटी मद्रास में स्टूडेंट अकादमिक मामलों के सचिव टी.बी. रामकमल ने कहा, “स्टूडेंट्स और कंपनियों दोनों के लिए व्यक्तिगत मोड में दोबारा आयोजित प्लेसमेंट सत्र अच्छा रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि नई हाइब्रिड व्यवस्था छात्र-नियोक्ता संपर्क को और बेहतर बनाएगी और प्लेसमेंट भी ज्यादा रहेगी.”
Zee Salaam