IWMBuzz Digital Awards: सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बनने के लिए बहुत सारे लोग मेहनत कर रहे हैं. कोई डांस कर रहा है, कोई कॉमेडी कर रहा है तो कोई अपने किसी और हुनर का प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन सोमवार को social मीडिया इन्फ़्लुएनसर मनीषा रानी (Manisha Rani) को सबसे ज्यादा लोकप्रिय डिजिटल मीडिया स्टार का खिताब दिया गया है.
पूर्व 'बिग बॉस' और 'बिग बॉस ओटीटी' प्रतियोगी मनीषा रानी (Manisha Rani) के साथ शिव ठाकरे और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को सोमवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में ताज लैंड्स एंड में आयोजित आईडब्ल्यूएमबज डिजिटल अवॉर्ड्स समरोह में यह अवार्ड दिया गया है.
मनीषा ने महिला वर्ग में सबसे लोकप्रिय डिजिटल मीडिया स्टार का खिताब जीता है, जबकि शिव को पुरुष वर्ग में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार का खिताब दिया गया है.
डिजिटल अवॉर्ड्स समरोह में यूथ सेंसेशन ऑफ द ईयर का खिताब प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) को दिया गया है.
प्रकाश तेजस्वी (Tejasswi Prakash) ने साल की सबसे स्टाइलिश पर्सनालिटी की ट्रॉफी अपने नाम की है, जबकि उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने 'टेम्पटेशन आइलैंड' के लिए साल के बेहतरीन होस्ट की ट्रॉफी अपने नाम की है.
डिजिटल अवॉर्ड्स समरोह में खानजादी ने सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार की ट्रॉफी अपने नाम किया है.
मनीषा रानी बिहार की रहने वाली हैं और अपने ठेठ देशी अंदाज़ में बोलने और रील्स बनाने के लिए मशहूर हैं.
मनीषा रानी को हाल में फ्रांस में आयोजित कांस फिल्म समोरोह में भी देखा गया था, जहाँ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े दिग्गज कलाकारों को बुलाया जाता है.
मनीषा रानी 'द कपिल शर्मा शो' और 'डांस इंडिया डांस' जैसे शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
पुरस्कार समारोह में में काजोल, सुष्मिता सेन, अविनाश तिवारी, खानजादी, करण सिंह ग्रोवर, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ताहा शाह बदुशा, नैला ग्रेवाल, निक्की तंबोली, प्रियंका चाहर चौधरी, हिना खान, करण कुंद्रा, कृतिका कामरा, महिमा मकवाना, शांतनु माहेश्वरी और अन्य सेलेब्रिटीज की अच्छी उपस्थिति रही.
ट्रेन्डिंग फोटोज़