Sakshi Tanwar Birthday: साक्षी तंवर का शुमार टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में किया जाता है. साक्षी तंवर का जन्म राजस्थान के अलवर में हुआ था. एक्ट्रेस ने 1998 में टीवी शो 'अलबेला सुर मेला' को होस्ट किया था. लेकिन उनकी किस्मत में बड़ी कामयाबी हासिल करना था. एकता कपूर के डेली सोप 'कहानी घर घर की' ने उन्हें हर घर की चहेती बहू बना दिया. साक्षी के जरिए निभाया गया पार्वती का किरदार आज भी लोगों को याद हैं. एक्ट्रेस आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
साक्षी तंवर का नाम आते ही एक संस्कारी बहू का चेहरा सामने आ जाता है. बनारसी साड़ी, माथे पर बड़ी सी बिंदी और मांग में चमकता ,सिंदूर. टीवी शो 'कहानी घर घर की' एक्ट्रेस के लिए मील का पत्थर साबित हुआ. उन्होंने इस किरदार में अपनी दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों पर कई बरसों तक राज किया.
साक्षी पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है. अपने शुरूआती दौर ने उन्होंने एक होटल में भी काम किया था. जहां उन्हें सिर्फ 900 रुपये फी माह सैलरी मिलती थी.
बहुत ही कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि साक्षी बचपन से ही आईएएस का सपना अपनी आंखों में संजोए बैठी थीं और फ्यूचर में वो एक ऑफिसर बनना चाहती थी.
साक्षी तंवर ने 'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम कपूर के साथ लीड रोल अदा किया था. जिसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा साक्षी ने 'कुटुम्ब', 'देवी', 'जस्सी जैसी कोई नहीं', 'बालिका वधू', 'एक थी नायिका', 'कोड रेड' में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.
साक्षी तंवर आज अपना बर्थडे मना रही हैं. 51 साल की अदाकारा ने अब तक शादी नहीं की. लेकिन उन्होंने एक लड़की को गोद लिया है, जिसका नाम दित्या है.
एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. फिल्म 'दंगल' में उन्होंने आमिर खान का पत्नी का रोल निभाया है. इसके अलावा 'मोहल्ला अस्सी', 'डायल 100' 'सम्राट पृथ्वीराज' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं
ट्रेन्डिंग फोटोज़