प्यार एक ऐसी चीज है, जो धर्म, जाति, कुल, पंत और इलाका कुछ नहीं देखता था, बस हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही फेमस शादियों के बारे में बताने वाले हैं, जहां बॉलीवुड सेलेब्स ने रूढीवाद समाज को पीछे छोड़ते हुए शादी की, तो आइये जानते हैं.
शाहरुख खान और गौरी बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं. गौरी एक ब्राहमण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. दोनों ने 1991 में शादी की.
इस साल की सबसे फेमस शादी सोनाक्षी और ज़हीर की रही. दोनों ने अपने परिवार की रज़ामंदी से कोर्ट मैरिज की.
सोहेल खान और सीमा सचदेव ने पहले आर्य समाज के रीचुअल के मुताबिक शादी की. इसके बाद उन्होंने निकाह करने का फैसला किया. सीमा एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
फरहान और अधूना को दिल चाहता है की शूटिंग क दौरान प्यार हुआ, दोनों तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे और फिर उन्होंने शादी कर ली. हालांकि, अब दोनों अलग हो गए हैं.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान का हाल ही में तलाक हुआ है. अरबाज़ अपने भाई सोहेल की राह पर नहीं चले थे, उन्होंने पहले मलाइका की मां से इजाजत ली थी और फिर शादी की थी. अब दोनों का तलाक हो चुका है.
अमरिता अरोड़ा ने शकील लदाक से शादी की है. अमरिता और शकील ने ईसाई, मुस्लिम और पंजाबी स्टाइल में शादी की थी.
सैफ अली खान और करीना कपूर में उम्र में काफी फर्क है, लेकिन दोनों बॉलीवुड के खूबसूरत कपल्स में शामिल होते हैं.
नसीरुद्दीन शाह और रतना पाठक लोगों के आइडल कपल्स में शुमार होते हैं. दोनों की मुलाकात 1975 में रिहर्सल के दौरान हुई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़