बॉलीवुड पर मंडराए ख़तरे के बीच अब बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से भी ज़यादा का दाव लगा हुआ है. ऐसे में फिल्म मेकर्स और एक्टर्स फूंक- फूंक कर कदम रख रहे हैं.
Trending Photos
Big Budget Films: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों के तारे गर्दिश में हैं. बॉक्स ऑफिस पर कुछ वक़्त से बहुत बुरा हाल देखने को मिल रहा है. इसकी एक वजह बायकॉट ट्रेंड (Boycott Trend) बताया जा रहा है. बॉलीवुड बायकॉट के सामने एक से एक बड़ी फिल्मों ने घुटने टेक दिए. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है हाल ही में आमिर खान की रिलीज़ हुई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'. आमिर खान की इस फिल्म को बनाने में जितनी मेहनत लगी उतना ही ये बॉक्स ऑफिस पर पिटती नज़र आई जबकि इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ताबड़कोड़ कमाई कर धमाल मचा दिया.
यह भी पढ़ें: Brahmastra के प्रमोशन में आलिया ने किया कुछ ऐसा, ट्रोलर्स बोले 'बेबी से भी करा ...'
बायकॉट बॉलीवुड ने सिर्फ इसी फिल्म की मेहनत पर पानी नहीं फेरा बल्कि ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग वाले विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर (Liger) को भी मुह के बल पटकी दे दी. बॉलीवुड पर मंडराए ख़तरे के बीच अब बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से भी ज़यादा का दाव लगा हुआ है. ऐसे में फिल्म मेकर्स और एक्टर्स फूंक- फूंक कर कदम रख रहे हैं. प्रमोशन के दौरान खास ख्याल रख रहे हैं कि ऐसा कुछ ना हो जाएं जिससे उनकी फिल्म पर आंच आ जाए. डर के साएं में अब बॉक्स ऑफिस पर बड़े बजट की कुछ फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं.
आलिया और रणबीर के बीच प्यार की शुरुआत करने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रही है. बता दें कि ये फिल्म 2014 में पहली बार उनाउंस की गई थी. फिल्म ने उनाउंसमेंट से लेकर पैकअप तक का 8 साल सफर किया है. जी हां, इस फिल्म को बनने में 8 साल से भी ज्यादा का वक्त लगा है. बात करें अगर इसके बजट की तो ये 400 करोड़ में बनी है.
तमिल की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' इस महीने के आखिर यानी 30 सितंबर के दिन रिलीज़ होने जै रही है. यह एक ऐतिहासिक मूवी है. इस फिल्म को तमिल सिनेमा ड्रीम प्रोजेक्ट कहा गया है. इस फिल्म को लेकर सिर्फ तमिल इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि इंडिया सिनेमी में भी ज़बरदस्त क्रेज़ है. इसमें विक्रम, कार्थी, ऐश्वर्या राय, त्रिशा और जयम रवि जैसे तमाम सुपर स्टार्स हैं. इस फिल्म का बजट 500 करोड़ से भी ज़्यादा का बताया जा रहा है.
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की जोड़ी वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' भी 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. इस फिल्म का बजट 175 करोड़ है. ये फिल्म तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' का ही रीमेक है.
इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.