Bangalore Mahalakshmi Case Update: महालक्ष्मी की हत्या करने के बाद उनके शव को 50 से ज्यादा टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया गया था. इससे हड़कंप मच गया था. अब इस मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं.
Trending Photos
Bangalore Mahalakshmi Case Update: बेंगलुरु के महालक्ष्मी मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महालक्ष्मी के हत्यारे मुक्ति रंजन प्रताप रे ने आत्महत्या करने से पहले अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया थाय हालांकि, ओडिशा के एक अखबार को दिए इंटरव्यू में महालक्ष्मी के हत्यारे की मां ने कहा कि उनके बेटे ने उन्हें महिला के शव को टुकड़ों में काटने की बात नहीं बताई थी.
मां ने किया चौंकाने वाला दावा
मीडिया से बात करते हुए हत्यारे की मां ने कहा कि वह जब घर आया था, तो ज्यादा परेशान लग रहा था, इसलिए मैंने पूछा कि क्या हुआ. इस पर उसने कहा कि उससे गलती हो गई है. जब मैंने उस पर दबाव डाला तो उसने कहा कि उसने बेंगलुरु में एक महिला की हत्या कर दी है. रे की मां का दावा है कि जब उसने कारण पूछा तो रे ने बताया कि पीड़िता ने उससे पैसे और सोने की चेन ली है. मुख्य संदिग्ध की मां के मुताबिक, उसने कहा था कि उसने करीब 15 दिन पहले अपराध किया था.
इस वजह से मार डाला
बुजुर्ग महिला का दावा है कि कर्नाटक में एक महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया था, लेकिन वह 1,000 रुपये देकर बाहर आ गया. उनका कहना है कि अपराध से कुछ वक्त पहले महिला के कहने पर कुछ युवकों ने हत्यारे मुक्ति रंजन प्रताप रे को धमकाया था. इसके बाद वह महिला के घर गया, जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ. मेरे बेटे ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.
उन्होंने कहा, 'जब उसने मुझे घटना के बारे में बताया तो मैं स्तब्ध रह गई. इसके बाद वह सोने चला गया. सुबह करीब 4 बजे उसने कहा कि वह जा रहा है. क्योंकि वह नहीं चाहता कि पुलिस जांच के कारण परिवार प्रभावित हो. इसके बाद उसने पानी पिया और चला गया.'
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि महालक्ष्मी की हत्या करने के बाद उनके शव को 50 से ज्यादा टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया गया था. इससे हड़कंप मच गया था. महालक्ष्मी के पति ने उन पर अशरफ नाम के शख्स से संबंध होने का आरोप लगाया था. महिला के पति का मानना था कि ऐसे में संभव है कि उसी ने महालक्ष्मी की हत्या की हो, लेकिन मुक्ति रंजन प्रताप रे ने महिला की हत्या की थी.