Rohit Sharma बने ऐसा करने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी, पहले ये प्लेयर्स कर चुके हैं ये कारनामा
Advertisement

Rohit Sharma बने ऐसा करने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी, पहले ये प्लेयर्स कर चुके हैं ये कारनामा

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ऐसा कारनामा करने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और दूसरे कई दिग्गज ऐसा कारनामा कर चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर

Rohit Sharma बने ऐसा करने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी, पहले ये प्लेयर्स कर चुके हैं ये कारनामा

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा ने बड़ा कारनामा कर दिया है. आपको बता दें अपनी पारी का 22वां रन पूरा करते ही रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 17000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वह भारत के 7वें ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ये अचीव किया है. आपको जानकारी के लिए बता दें रोहित शर्मा ने  438 मैचों की 457 पारियां खेलकर ये अचीव किया है.

रोहित शर्मा स्टैट्स

बता दें रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 43 शतक औ 91 अर्धशतक जड़े हैं. उनका एवरेज 42 से ज्यादा का रहा है. रोहित शर्मा ने टेस्ट में 3379 रन, वनडे में 9782 रन और टी20 इंटरनेशनल में 3853  जड़े हैं. रोहित शर्मा दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार होते हैं.  उनके पास टिक कर खेलने के साथ-साथ तेजी से रन बनाने के काबिलियत है.

किन लोगों को लिस्ट में है नाम

1- सचिन तेंदुलकर: 782 पारियों में 34357 रन बनाए 
2- विराट कोहली: 551 पारियों में 25 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं
3- राहुल द्रविड़: 24208 रन
4- सौरव गांगुली: 18575 रन
5- वीरेंद्र सहवाग: 17253 रन
6- एमएस धोनी: 17266 रन
7- रोहित शर्मा: 17014 रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है सीरीज

आपको जानकारी के लिए बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज का आखिरी मैच है जो एक तरह से टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने का फैसला करेगा. इससे पहले गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैच हो चुके हैं, जिसमें से एक 2 भारतीय क्रिकेट टीम ने जीते हैं वहीं एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता है.

Trending news