Ind Vs NZ T20 Live: 65 रनों से भारत की जीत, सूर्यकुमार यादव रहे प्लेयर ऑफ दी मैच
Advertisement

Ind Vs NZ T20 Live: 65 रनों से भारत की जीत, सूर्यकुमार यादव रहे प्लेयर ऑफ दी मैच

India VS New Zealand T20 Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दूसरी टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. 

Ind Vs NZ T20 Live: 65 रनों से भारत की जीत, सूर्यकुमार यादव रहे प्लेयर ऑफ दी मैच
LIVE Blog

India Vs New Zealand T20 Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ का दूसरा मुकाबला खेला आज खेला जा रहा है. सीरीज़ का पहला मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था. मौसम इतना खराब था कि टॉस भी नहीं हो पाया था. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. याद रहे कि भारत और न्यूजीलैंड टी-20 वर्ल्डकप के बाद अपना-अपना पहला मैच खेलेंगी. दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. बारिश के बाद फिर से शुरू हुआ मैच, भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 75/2

20 November 2022
16:10 PM

भारत ने 65 रनों से मैच को जीत लिया है. मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव रहे. उन्हें ही प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया है.

14:12 PM

न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका
न्यूजीलैंड को पहला झटका 1 रन पर ही लग गया. सलामी बल्लेबाज फिन ऐलन 0 पर आउट हो गए. फिन ऐलन भुवनेश्वर की गेंद पर अर्शदीप को कैच थमा दिया. 

14:12 PM

भारती बल्लेबाज़ों के टी-20 में बड़े शतक
122*(61) Virat Kohli vs Afg Dubai 2022
118(43) Rohit Sharma vs SL Indore 2017
117(55) Suryakumar Yadav vs Eng Nottingham 2022
111*(51) Suryakumar Yadav vs NZ Mt Maunganui 2022
111*(61) Rohit Sharma vs WI Lucknow 2018

14:03 PM

न्यूजीलैंड को मिला 192 रनों का टार्गेट
भारत ने न्यूजीलैंड को 192 रनों का टार्गेट दिया है. आखिरी ओवर में भारतीय बल्लेबाज़ों ने मायूसी भरा प्रदर्शन किया. 20वें ओवर से महज़ 5 रन आए. क्योंकि ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान पंड्या, चौथी गेंद पर हुड्डा और चोथी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर भी चलते बने. इस हिसाब से टिम साउथी ने भी हेट्रिक हासिल कर ली. 

14:03 PM

ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी:
सूर्य कुमार यादव एक ही साल में 2 शतक लगाने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा ने 2018 में एक ही वर्ष में दो शतक लगाए थे. 

13:35 PM

सूर्यकुमार यादव का शतक पूरा
19वें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बाउंड्रीज लगाते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है. सर्य कुमार यादव ने 19वें ओवर में 4 चौके और एक छक्के के साथ 22 रन बनाए.

13:21 PM

श्रेयस अय्यर के तौर पर भारत को तीसरा झटका लगा है. श्रेयर अय्यर हिट विकेट होकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 9 गेंदों में 13 रन बनाए थे. अय्यर के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए हैं. 

12:43 PM

बारिश के बाद फिर से शुरू हुआ मैच, भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 75/2

12:41 PM

India Vs NZ Weather: आखिरकार वही हुआ जिसका खतरा था. यानी बारिश ने मैच को रोक दिया है. 6.4 ओवर का मैच हुआ था और भारत ने 1 विकेट गंवाकर 50 रन बना लिए हैं. अब देखना होगा कि बारिश कब रुकती है. 

12:23 PM

6 रन बनाकर आउट हुए पंत
छठे ओवर की पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत आउट हो गए. लोकी फर्ग्यूसन की गेंद पर ऋषभ टिम साउथी के हाथों में कैच थमा बैठे. पंत के बाद सूर्य कुमार यादव खेलने आए हैं. इस वक्त सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

12:08 PM

4 ओवर के बाद 30 रन
चार ओवर के बाद भारत का स्कोर 30 रन हो चुका है. इसमें इशान किशन ने 15 और ऋषभ पंद ने 5 रन बनाए हैं. इसके अलावा 10 रन एक्स्ट्रा हैं. 

11:43 AM

पंत और सैमसन की सलामी बल्लेबाजी
भारत की तरफ सलामी बल्लेबाज़ी करने के लिए इशान किशन और ऋषभ पंत क्रीज पर उतरे हैं. एक ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 रन है. इस ओवर की आखिरी गेंद पर पंत ने चौका लगाया. 

11:43 AM

भारत (प्लेइंग इलेवन): 
ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

11:42 AM

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): 
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन

11:35 AM

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया फैसला
भारत और न्यूजीलैंड के बाच होने वाले दूसरे मुकाबले के लिए टॉस हो गया है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. 

08:43 AM

5 ओवर का मैच जरूरी
अब आप सोच रहे होंगे कि अगर बारिश हो गई तो फिर क्या होगा? इसका जवाब है कि सबसे पहले बारिश रुकने का इंतेजार किया जाएगा. बारिश रुकने का इंतेजार भी एक तय वक्त तक होता है. अगर नहीं रुकती है तो फिर पहले मैच की तरह इसे भी रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा कम से कम 5-5 ओवर का मैच होना जरूरी होता है. 

07:05 AM

Ind Vs NZ 2nd T20 पर भी बारिश का साया
माउंट माउनगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जाने वाला सीरीज़ का दूसरे टी-20 मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. न्यूजीलैंड मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को यहां पर दोपहर और शाम के समय बारिश होने का इमकान है. ऐसे फैंस के लिए यह बुरी खबर है कि बारिश फिर से मैच का मज़ा बिगाड़ सकती है. 

07:00 AM

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर.

Trending news