CSK Vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेपॉक में IPL का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 176 रनों का टार्गेट दिया है.
Trending Photos
CSK VS RR Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच महामुकाबला जारी है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के 176 रनों का टार्गेट दिया है.
राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जॉस बटलर (Jos Buttler) तूफानी पारी खेली. हालांकि उनके साथ आए सलामी बल्लेबाज यसश्वी जैसवाल और कप्तान संजू सैमसन कुछ खास कर दिखाने में नाकाम रहे. जैसवाल 10 रन तो संजू सैमसन 0 पर आउट होकर चलते बने. यसश्वी जैसवाल ने 8 गेंदों में 10 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी बेहतरीन पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 38 रन बनाए और रविंद्र जडेजा की गेंद पर डेविड कॉन्वे को अपना कैच थमा बैठे.
रविचंद्रन अश्विन ने भी 22 रनों में 30 रन बनाए. इसके अलावा आखिर में शिरम हेटमायर ने 18 गेंदों में 30 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 2 चौके भी लगाए.
डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सिसंडा मगाला, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह.
यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेट कीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
ZEE SALAAM LIVE TV