मकर संक्रांति कल, सूर्य देव की उपासना करते वक्त पढ़ें ये मंत्र

Muskan Chaurasia
Jan 13, 2025

Makar Sankranti 2025:

मकर संक्रांति हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश करते हैं.

Makar Sankranti Surya Dev Puja:

इस दिन सूर्य देव और भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व होता है. बता दें, कल यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व है.

Makar Sankranti Photo:

मकर संक्रांति पर सूर्य देव की उपासना करने का काफी महत्व है. मान्यता है इस दिन सूर्य उपासना से रोग, शोक और दरिद्रता और दुख का नाश होता है.

Surya Dev Mantra:

इस दिन आपको सूर्य देव की पूजा करते वक्त इन मंत्रों को जरुर पढ़ना चाहिए. 1. ॐ ह्रीं सूर्याय नमः

2. आदित्यतेजसोत्पन्नं राजतं विधिनिर्मितम्, श्रेयसे मम विप्र त्वं प्रतिगृहेणदमुत्तमम्

3. इन्द्रं विष्णुं हरिं हंसमर्क लोकगुरुं विभुम्, त्रिनेत्रं त्र्यक्षरं त्र्यङ्गं त्रिमूर्ति त्रिगतिं शुभम्

4. ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्त्पते अनुकंपय मां भक्त्या, गृहाणार्घ्य नमोस्तुते

5. सूर्य शक्ति मंत्र: ॐ सूर्याय आदित्याय श्री महादेवाय नमः

बता दें, मकर संक्रान्ति पुण्य काल मुहूर्त 14 जनवरी की सुबह 09.03 से शाम 05. 46 बजे तक रहेगा.

VIEW ALL

Read Next Story