Weather In Sahibzada Ajit Singh Nagar: पंजाब के जिला साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर के शहर बनूड़ में सुबह से तेज बारिश हो रही है. बनूड़ क्षेत्र में तेज बारिश से मौसेम भी ठंडा हो रखा है. लोगों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं जीरे की फसल के लिए बरसात लाभदायक बताई जा रही है. वीडियो में एक दृश्य बनूड़ के एक प्राइवेट स्कूल का है जहां पर पीटीएम के दौरान पेरेंट्स और बच्चे बारिश में घिर गए और बारिश रुकने का इंतजार करते नजर रहें है.