videoDetails0hindi
भाई-बहन किली पॉल और नीमा पॉल ने गाया फिल्म पठान का 'बेशरम रंग', यूज़र्स ने कमेंट कर कह दी ये बात
सोशल मीडिया की दुनिया में अपने डांस और लिप-सिंक से अलग पहचान बनाने वाले किल्ली पॉल और नीमा पॉल का एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. एक दिन पहले अपलोड किया वीडियो फैंस को इतना पसंद आया कि वो वायरल होने लगा. किल्ली पॉल के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि 'भारत को आप लोगों पर बहुत गर्व है' इसके साथ ही कुछ फैंस ने उनकी आवाज की भी तारीफ की है.