Shiv Thakare video of consoling Nyra on sets of Khatron Ke Khiladi 13 goes viral: बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट शिव ठाकरे ने पूरे सीज़न में लोगों का दिल जीता था और अब एक और वीडिओ सामने आया है जिसमें शिव को देख उनके प्रशंसकों का दिल खुश हो गया. इस वीडिओ में शिव ठाकरे नायरा के दर्द साथ खड़े हुए दिखाई दिए और उन्हें समझा रहे थे. यही देख शिव के प्रशंसकों को बहुत अच्छा लगा कि कैसे शिव हमेशा लोगों के साथ खड़े रहते हैं.