National Highway-103 Landslide News: हिमाचल प्रदेश में बीते 72 घटों से हो रही मूसलाधार बारिश का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. वहीं मानसून की पहली बरसात के चलते जहां नदी नाले उफान पर हैं तो साथ ही पहाड़ों पर भूस्खलन की तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही हैं. शिमला-धर्मशाला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग 103 स्थित जुखाला के समीप मंगरोट में भूस्खलन हुआ है जिसके चलते राष्ट्रीय मार्ग बंद हो गया है और वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. गौरतलब है कि बीती देर रात मंगरोट में भारी भूस्खलन होने से सड़क पर गिरे पत्थरों के चलते सड़क पर भी दरारें पड़ गई जबकि सड़क के एक हिस्से से सारी मिट्टी खिसक गई है. वहीं मंगरोट में हुए भूस्खलन की जानकारी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी लगाकर मलबा हटाने में जुट गई है बावजूद इसके राष्ट्रीय राजमार्ग को खुलने में एक से दो दिन लग सकते हैं.