Ghaggar River Overflow: पंचकूला में पिछले कुछ घंटो से भारी बारिश और तूफान ने अपना कहर मचा रखा है। लगातार बारिश के चलते घग्गर नदी एक बार फिर उफान पर है. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों, पंचकूला और आसपास के क्षेत्र में भी भारी बारिश हो रही है जिसके चलते घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. इसके साथ जी नदी में उफान आने की वजह से में पेड़ और मलबा पानी में बहते नजर आए, देखें वीडियो..