Himachal Snowfall Video: मौसम के बदले मिजाज के चलते आज सुबह से ही मनाली के ऊंचाई वाले क्षेत्र धुंधी, अटल टनल, रोहतांग , लाहौल में बर्फबारी जारी है. शाम होते-होते पर्यटक स्थल सोलंग घाटी में भी बर्फबारी शुरू हो चुकी है. साल 2024 की यह पहली बर्फबारी है. ऐसे में आज यहां पहुंचा सैलानी इस बर्फबारी के खूब मजा ले रहे हैं. तकरीबन 2 महीने से चल रहे सूखे के बाद आज बर्फबारी हुई है. आप भी देखिए ये खूबसूरत वीडियो..