Ludhiana Weather News: पंजाब के जिला लुधियाना के खासी कला गांव पर बना पुल गंदे नाले के पानी के बहन से टूट गया. यह पुल 2 साल पहले ही बनाया गया था. इस पुल के जरिए लुधियाना का संपर्क कई गांव से जुड़ता था. पुल के टूट जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों पर सवाल उठाया गया कि 'इस पुल को किस मैटीरियल से बनाया गया था', वीडियो देखें और जाने..