videoDetails0hindi
Leopard: चंबा में पकड़ा गया तेंदुआ, काफी समय से माल मवेशियों का कर रहा था शिकार
Leopard video: पल्यूर के रिहायशी एरिया में घुसकर दहशत फैलाने वाला तेंदुआ पकड़ लिया गया है. क्षेत्र के लोगों ने घात लगाकर चारों ओर घेराबंदी करके इस तेंदुए को पकड़ने में सफलता हासिल की है. लोगों ने तेंदुए को पकड़कर उसे वन विभाग के हवाले कर दिया है. बता दें, पकड़ा गया तेंदुआ काफी समय से पल्यूर के रिहायशी एरिया में घुसकर लोगों के माल मवेशियों का शिकार कर रहा था, जिसे लेकर लोगों में दहशत बनी हुई बनी हुई थी. वन विभाग की टीमें स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काफी समय से उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन हर बार असफलता हाथ लग रही थी.