Kulhad Pizza Owner Sehaj Arora's Death Fake News Post MMS Video Link Went Viral: जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. बीते दिनों उनका एक विवादित वीडियो वायरल हुए और उसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ और पक्ष में खबरें आने लगीं. ऐसे में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई कि कुल्हड़ पिज़्ज़ा के मालिक सहज अरोड़ा की मौत हो गई है जिसको लेकर खुद कपल ने लोगों से फेक खबरें ना फैलाने की अपील की.