videoDetails0hindi
Kiara Advani sidharth malhotra wedding: इस शानदार पैलेस में होगी रांझा कियारा और सिद्धार्थ की शादी
Kiara Advani sidharth malhotra wedding: बॉलीवुड में एक बार फिर से शादी की शहनाई बजने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा जल्द ही सात-फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो शेयर की है. इसमें उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी जैसलमेर के आलीशान पैलेस 'सूर्याघर' में होगी. आप भी देखिए वीडियो..