Kulhad Pizza Couple Viral Video Row: करन दत्ता पर लगे कुल्हड़ पीज़ा कपल का वीडियो वायरल करने के इलज़ाम, देखें यूट्यूबर ने क्या कहा
Jalandhar Kulhad Pizza Couple Alleged Viral MMS Video, Karan Dutta Latest News in Hindi: कुल्हड़ पीज़ा कपल की वायरल वीडियो का मामला अभी भी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और ऐसे में इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. कुल्हड़ पीज़ा के मालिक सहज अरोड़ा ने युट्यूबर करन दत्ता पर वीडियो को वायरल करने के आरोप लगाए हैं. इस पर अपना पक्ष रखते हुए करन दत्ता ने एक वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने कहा कि वह कुल्हड़ पीज़ा के मालिक सहज पर मानहानी का केस करेंगे.