Hemkund sahib yatra 2023: एंकर :- 20 मई इसे शुरू हुई श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए इन दिनों भारी संख्या में संगत पहुंच रही है. प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में हिमाचल के साथ लगते राज्य हरियाणा व पंजाब से भारी संख्या में श्रद्धालु हिमाचल के कालाअंब, नाहन,व पांवटा साहिब से होते हुए उत्तराखंड हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो रहे हैं. NH 07 काला अंब-पांवटा साहिब पर नाहन के शम्भूवाला में संगतों के लिए विशेष रूप से लंगर व रहने की व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े. सड़क किनारे लंगर के अलावा संगतो के लिए स्वास्थ्य सुविधा व रात्रि ठहराव सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है.