videoDetails0hindi
हर साल की तरह इस साल भी चंडीगढ़ में लगा 'Military Literature Fest'
Military Literature Festival 2022: चंडीगढ़ मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल का छठा संस्करण सुखना लेक पर शुरू हो गया है. कोराना के कारण दो साल के बाद इस कार्यक्रम का बड़े स्तर पर आयोजन किया गया है. इस fest में एक प्रदर्शनी लगायी गई है, जिसमें army द्वारा दिये गये बलिदान और उनके द्वारा दिखायी गई वीरता के चिन्ह सहेज के रखे गए हैं. साथ ही यहां वो तमाम हथियार जैसे रॉकेट लॉचर इत्यादि दिखाए गये हैं जिससे युवा आर्मी के लिए प्रेरित होंगे. देखें वीडियो..