videoDetails0hindi
प्रांजल दहिया ने 'बटेऊ खो गया' पर बनाया रील, कमेंट कर यूजर ने पूछा ये क्या होता है
Pranjal dahiya Video: कोई फंक्शन हो और हरियाणवी गाने न चलें ऐसा मुमकिन ही नहीं. शादी का सीजन भी चला रहा है और हरियाणवी गानों ने धूम भी मचाई हुई है. अधिकतर देखा जाता है कि किसी भी फंक्शन में ज्यादातर सपना चौधरी के गाने चलते हैं, लेकिन इन दिनों प्रांजल दहिया भी पीछे नहीं हट रही हैं लोग अब उनके गानों के भी फैन हो गए हैं. शादी ही नहीं बल्कि फैंस उनके गानों पर रील बनाते हुए भी नजर आ जाते हैं, लेकिन फिलहाल तो खुद प्रांजल अपने गाने 'बटेऊ' पर मटकते हुए रील बनाती दिख रही हैं जो फैंस को खूब पसंद भी आ रही है.