videoDetails0hindi
अमृतसर में गलियों के बीच बैठ युवक बना रहा नशे का सिगरेट, वीडियो वायरल
अमृतसर में युवाओं के नशा लेने का एक और वीडियो सामने आ गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो अमृतसर के भीतरी शहर का बताया जा रहा है. कटड़ा सफेद की गलियों के बीच बैठ यह युवक अपने लिए नशे का सिगरेट तैयार करता है और फिर वहीं बैठ उसका सेवन भी करता है. कुछ लोग उसके आसपास भी खड़े हैं, लेकिन वे भी उसे न तो रोक रहे और न ही कुछ बोल रहे हैं.