Adhbhut himachal: हिमाचल प्रदेश में वैसे तो घूमने के लिए बहुत सी जगह (Himachal pradesh tourist place) हैं, लेकिन यहां ऐसे कई धार्मिल स्थल (Himachal religious places) भी हैं जहां जाए बिना कोई नहीं रह पाता. ऐसा ही है यहां का ज्वाला देवी मंदिर (Jwala devi temple) जहां सदियों से बिना तेल बाती के जोत (Jwala devi jot) जल रही है. अद्भुत हिमाचल की सैर (Adbhut himachal ki sair) में आज हम आपको इस जोत से जुड़ी अद्भुत कहानी के बारे में बताएंगे.