PM Awas Yojana: हिमाचल में होगा सबका अपना घर, ऊना में बांटे गए इतने चैक
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1216204

PM Awas Yojana: हिमाचल में होगा सबका अपना घर, ऊना में बांटे गए इतने चैक

प्रधानमंत्री आवास योजना साल 2015 में शुरू की गई. इसके तहत सरकार की ओर से उन लोगों को आर्थिक सहायाता दी जाती है जिनके पास रहने के लिए खुद का पक्का मकान नहीं है. ये आर्थिक सहायता ग्रामीण और शहरी इलाकों के दोनों ही जगह के लोगों के लिए लागू होती है.

PM Awas Yojana: हिमाचल में होगा सबका अपना घर, ऊना में बांटे गए इतने चैक

राकेश मल्ही/ऊना: ऊना में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM awaas yojna) के तहत लोगों का अपना घर बनाने का सपना साकार हो रहा है. घर बनाने के सपने को साकार करने के लिए छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज नगर परिषद बसदेहड़ा में 29 पात्र परिवारों को 53.65 लाख रुपये और नगर परिषद संतोषगढ में 19 पात्र परिवारों को 35.15 लाख रुपये के चैक बांटे गए. इससे पहले उन्होंने रक्कड़ स्थित विद्युत विश्राम गृह में 20 पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के चैक दिए थे. 

ये भी पढ़ें- NPSEA कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की सरकार से की मांग, दी ये चेतावनी

इतने परिवारों को दी जा चुकी है आर्थिक सहायता
सत्ती की मानें तो प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत स्वीकृत 1228 पात्र परिवारों के मुकाबले अब तक 835 पात्र परिवारों को 11 करोड़ 75 लाख 58 हजार 4 रुपये की आर्थिक सहायता राशि वितरित की गई है, जिसमें नगर परिषद ऊना के 478 पात्र परिवारों को 7 करोड़ 49 लाख 13 हजार 603 रुपये, नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के 172 पात्र परिवारों को 3 करोड़ 59 हजार रुपये जबकि नगर परिषद संतोषगढ़ में 185 पात्र परिवारों को 3 करोड़ 96 लाख 38 हजार 501 रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर व्यक्ति का अपना पक्का घर हो इसके लिए सरकार यह कदम उठा रही है ताकि हर गरीब का अपना पक्का घर बन सके.

ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद इन युवाओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर साइबर सेल की पैनी नजर

क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना?
बता दें, प्रधानमंत्री आवास योजना साल 2015 में शुरू की गई. इसके तहत सरकार की ओर से उन लोगों को आर्थिक सहायाता दी जाती है जिनके पास रहने के लिए खुद का पक्का मकान नहीं है.
ये आर्थिक सहायता ग्रामीण और शहरी इलाकों के दोनों ही जगह के लोगों के लिए लागू होती है, लेकिन शहरों में इसके लिए अलग हैं और गांव में अलग नियम हैं. इस योजना उद्देश्य है कि हर गरीब के पास उसका अपना पक्का मकान हो.

WATCH LIVE TV

Trending news