वैसे तो हर दिन हर रिश्ता खास होता है, लेकिन अपने प्रेमी को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ खास दिन भी बनाएं गए है. जैसे कि National Boyfriend Day. हर साल 3 अक्टूबर को नेशनल बॉयफ्रेंड डे (National Boyfriend Day) मनाया जाता है.
यह दिन प्रेमी- प्रेमिका के लिए बहुत खास होता है. इस दिन लड़की अपने बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील कराने के लिए कई तरह की प्लैनिंग करती है और उसको क्या पसंद है, क्या नहीं इस बात का पूरा ध्यान रखती है, लेकिन अगर आप फिर भी कंफ्यूज हैं, तो हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिससे आप अपने प्रेमी को स्पेशल फील करा सकते हैं.
फोटो फ्रेम और घड़ी अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देना चाहते हैं तो फोटो फ्रेम और घड़ी से अच्छा तोहफा कुछ नहीं हो सकता इससे उनको खुशी मिलगी और आपके रिशते में प्यार बना रहेगा
जब आपका बॉयफ्रेंड आपसे बात कर रहा हो तो उस पर अपना पूरा ध्यान दें. उनको किसी बात का तनाव न दें और जो बातें उन्हें नही पसंद उस बात पर बेहद गौर करें. अपने बॉयफ्रेंड को इस खास मौके पर उसी तरह प्यार करें, जैसे आपने पहली बार डेटिंग के दौरान दिया था.
आपने बॉयफ्रेंड के लिए सरप्राइज प्लान करें. सरप्राइज में उनकी पसंद न पसंद का पूरी तरह से ध्यान रखें. सरप्राइज में आप उसे उसकी पसंद की कोई चीज गिफ्ट कर सकती हैं. या आप सुबह-सबसे उसे अचानक प्यार भरे मैसेज भेज सकती हैं
इस दिन आप अपने बॉयफ्रेंड को गले लगाकर सारे गिले-शिकवे दूर कर सकती है. गले लगकर आप बॉयफ्रेंड को बताएं कि उसका जिंदगी में कितना महत्व है और वह कितना अच्छा है.
अगर आपके बॉयफ्रेंड को मूवी देखना पसंद है या फिर घूमने- फिरने का शौक है तो आप इस दिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ मूवी डेट पर या फिर किसी सुंदर जगह पर घुमने जा सकते है. उसकी पसंदीदा एक्टिविटीज में इंट्रेस्ट लेने से यह साबित होता है कि आप उसकी पसंद की परवाह करती हैं.
अगर आपका बॉयफ्रेंड आपकी खुशी के लिए कोई एफर्ट लगाता है, तो आप उसकी तारीफ कीजिए. वहीं, आपका बॉयफ्रेंड किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, तो उससे शिकायत करने के बजाय सपोर्ट करें. इससे रिश्ते मजबूत होंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़