Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2243433
photoDetails0hindi

Mother's Day Wishes: मदर्स डे कल, इन खास मैसेज के जरिए मां को कराएं स्पेशल फील

Mother's Day Shayari: 12 मई को दुनियाभर में मातृ दिवस 2024 यानी की मदर्स डे मनाया जाएगा. हर साल मई महीने में हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. वैसे तो हर दिन मां के लिए ही होता है, लेकिन इस दिन को आप अपने मां के लिए बेहद खास बना सकते हैं. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आएं कुछ मैसेज जिन्हें आपको अपनी मां को भेजना चाहिए. 

1/6

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं, देखी लेकिन मां देखी है. 

 

2/6

मां का रिश्ता दुनिया के सभी रिश्ते से है बेहद खास, मां कितनी भी दूर रहे लेकिन हरदम रहती है दिल के पास. मां को होती है अपने बच्चों के हर सुख-दुख की खबर,मां के साए में ही गुजरे सारी उम्र, बस यही दुआ करते हैं हम. हैप्पी मदर्स डे 2024

 

3/6

किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है, हमने भी मुस्कुराते हुए कह दिया, जिसके घर में मां है, वह जगह ही स्वर्ग है. मदर्स डे 2024 की शुभकामनाएं

 

4/6

किताबों से निकलकर तितलियां गजलें गाती हैं. टिफिन रखती है मेरी मां और बस्ता मुस्कुराता है. Happy Mother's Day

 

5/6

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता. Happy Mother’s Day Dear Maa

 

6/6

अभी जिन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी न होगा, मैं जब भी घर से निकलता हूं. मां की दुआ मेरे साथ चलती है.