Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1229037
photoDetails0hindi

Tourist place: मनाली का मौसम हुआ सुहाना, इन वादियों में घूमने का आप भी लें मजा

मैदानी इलाकों में इन दिनों गर्मी का प्रकोप जारी है. जून की चिलमिलाती गर्मी ने सभी को परेशान करके रख दिया है. बीते दिन सोमवार को यहां का तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस के आस पास दर्ज किया गया. ऐसे में बात की जाए मनाली की तो यहां का मौसम सुहावना बना हुआ है.

1/5

हरियाणा और पंजाब में लोगों को भीषण का गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ज्यादातर लोग गर्मी से राहत पाने के लिए मनाली जा रहे हैं. इस मौसम में मनाली की वादियां पर्यटकों की पहली पसंद बन गई है. 

 

2/5

मनाली में करीब 11000 फीट ऊपर जाने पर खूबसूरत वादियां नजर आती हैं. जून में भी यहां का नजारा इतना सुहावना है मानो बादल जमीन पर आ गए हों. 

3/5

मनाली में भी सैलानियों की तदाद बढ़ने लगी है. हर कोई समर वैकेशन्स का लुत्फ उठाने के लिए मनाली जा रहा है.

4/5

यहां के तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का आना-जाना जारी है. हर पर्यटक स्थल सैलानियों से सराबोर है. 

 

5/5

यहां की दिलकश ऊंची-ऊंची चोटियां जो अमूमन बर्फ से ढकी रहती हैं. चारों ओर हरे भरे खेत, हरियाली और कुदरती सुंदरता हर किसी का मन मोह लेती हैं. जहां तक नजर जाए हर ओर हिमालय पर्वत श्रृंखला की ऊंची-नीची चोटियां और उनके ऊपर जमकर पिघल चुकी बर्फ के निशान, चट्टानों पर खड़े चीड़ और देवदार के हरे-भरे पेड़ों से भरा नजारा दिखाई देता है