संड़े मतलब ऑफिस जानें की टेंशन खत्म. जी हां रविवार को न दफ्तर जाने की टेंशन और न जल्दी उठने की टेंशन, लेकिन एक टेंशन फिर भी होती है और है पेट्रोल डीजल की कींमत. हर किसी को पेट्रोल-डीजल की दामों की टेंशन जरूर रहती है.
Trending Photos
Petrol Diesel Price Today 4 June: संड़े मतलब ऑफिस जानें की टेंशन खत्म. जी हां रविवार को न दफ्तर जाने की टेंशन और न जल्दी उठने की टेंशन, लेकिन एक टेंशन फिर भी होती है और वो है पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने और घटने की. हर किसी को पेट्रोल-डीजल के दामों की टेंशन जरूर रहती है. इस खबर में जानें क्या है आज तेल और सीएनजी का दाम....
ये है आज का भाव
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 रुपये प्रति लीटर 89.62 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ 96.57 रुपये प्रति लीटर 89.76 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम 97.18 रुपये प्रति लीटर 90.05 रुपये प्रति लीटर
नोएडा 96.57 रुपये प्रति लीटर 89.96 रुपये प्रति लीटर
जयपुर 108.48 रुपये प्रति लीटर 93.72 रुपये प्रति लीटर
मुंबई 111.35 रुपये प्रति लीटर 97.28 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई 102.63 रुपये प्रति लीटर 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता 106.03 रुपये प्रति लीटर 92.76 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ 96.20 रुपये प्रति लीटर 84.26 रुपये प्रति लीटर
क्या है सीनएजी का दाम?
21 मई को सीएनजी (CNG) की कीमत में 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. तब से लेकर अब तक गैस की कीमत भी स्थिर हैं. इस हिसाब से दिल्ली में सीएनजी का दाम 75.61 रुपये हो गया है.
रोज सुबह 6 बजे जारी होती हैं नई कीमतें
बता दें, रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नए कीमतें जारी की जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में वैट, डीलर कमीशन, एक्साइज ड्यूटी के साथ और भी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है.
ऐसे जान सकते हैं ताजा रेट
आप पेट्रोल-डीजल के रेट एक SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबेर पर भेजकर ताजा कीमत पता कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV