Nirmala Sitharaman's Daughter Marriage: साधारण तरीके से की निर्मला सीतारमण ने अपनी बेटी की शादी, जानिए क्या करते हैं उनके दामाद
Advertisement

Nirmala Sitharaman's Daughter Marriage: साधारण तरीके से की निर्मला सीतारमण ने अपनी बेटी की शादी, जानिए क्या करते हैं उनके दामाद

Nirmala Sitharaman's Daughter Marriage News: निर्मला सीतारमण की बेटी परकला और उनके दामाद प्रतीक की शादी ब्राह्मण पंरपरा से हुई है. 

 

Nirmala Sitharaman's Daughter Marriage: साधारण तरीके से की निर्मला सीतारमण ने अपनी बेटी की शादी, जानिए क्या करते हैं उनके दामाद

Who is Nirmala Sitharaman's son-in-law Pratik Doshi and his occupation? केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीती रात यानी गुरुवार को सादगी से अपनी बेटी परकला वांगमयी की शादी प्रतीक दोषी (Nirmala Sitharaman's Daughter Parakala Vangmayi and Pratik Doshi Marriage News) के साथ की और सभी रस्में उनके बेंगलुरु स्थित घर पर ही किये गए. इस दौरान ना तो कोई नेता और ना ही कोई VIP दिखाई दिया, महज़ परिवार के लोग और कुछ खास दोस्त ही इस समारोह में शामिल हुए. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो शादी में (Nirmala Sitharaman's Daughter Parakala Vangmayi and Pratik Doshi Marriage News) किसी नेता या VIP गेस्ट को न्योता दिया ही नहीं गया था. ऐसे में सबके ज़हन में एक सवाल आ रहा है कि निर्मला सीतारमण का दामाद प्रतीक दोषी कौन है और वह क्या करता है. 

Who is Nirmala Sitharaman's son-in-law Pratik Doshi and his occupation? 

मिली जानकारी के मुताबिक निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोषी गुजरात के रहने वाले हैं और फिलहाल वह PMO यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिस में OSD के तौर पर काम करते हैं. 

यह भी पढ़ें: Punjab News: सुखबीर बादल ने की अपील - 'जो पार्टी छोड़कर गए, वो वापस आ जाएं, मैं माफ़ी मांगता हूं'

Nirmala Sitharaman's Daughter Parakala Vangmayi and Pratik Doshi Marriage News:

बता दें कि निर्मला सीतारमण की बेटी परकला और उनके दामाद प्रतीक की शादी ब्राह्मण पंरपरा से हुई है और इस दौरान उडुपी अदामारू मठ के संतों ने इस जोड़ी को आशीर्वाद दिया और शादी की सभी रस्में भी पूरी कराईं. 

अपनी शादी में परकला ने गुलाबी रंग की साड़ी और हरे रंग का ब्लाउज पहना हुआ था तो वहीं प्रतीक ने सफेद पंचा और शॉल पहनी हुई थी. वहीं अगर निर्मला सीतारमण की बात करें तो उन्होंने मोलकलमुरु साड़ी पहनी थी. 

यह भी पढ़ें: 'पंजाब के सच्चे दोस्त हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी' - पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा का लेख

Trending news