LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 11 september 2022: सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कांग्रेस की 'रोजगार संघर्ष रैली' को बताया फेरी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1346272

LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 11 september 2022: सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कांग्रेस की 'रोजगार संघर्ष रैली' को बताया फेरी

पंजाब हिमाचल की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए आप जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा हर खबर का ताजा अपडेट. 

LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 11 september 2022: सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कांग्रेस की 'रोजगार संघर्ष रैली' को बताया फेरी
LIVE Blog

LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 11 september 2022: पंजाब हिमाचल की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए आप जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा हर खबर का ताजा अपडेट. 

11 September 2022
13:23 PM

बिलासपुर पहुंची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता अलका लांबा
बिलासपुर जिला के नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र के घवांडल में कांग्रेस पार्टी द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता अलका लांबा व हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह शिरकत करेंगे. वहीं महिला सम्मेलन में शिरकत करने से पहले अलका लांबा शक्तिपीठ मां नैनादेवी के दरबार में पहुंची जहां उन्होंने विधि-विधान से माता रानी की पूजा अर्चना कर प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालीं.

13:15 PM

सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही रोजगार संघर्ष रैली को फेरी करार दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इससे भी सफल रैलियों का अयोजन किया है. यह चुनावी दौर चल रहा है. इस समय इस तरह की रैलियों का आयोजन होता ही रहेगा. इससे बीजेपी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. 

10:56 AM

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे 205 स्थित जामली के पास आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली से मनाली जा रही एचआरटीसी बस कुल्लू से दिल्ली जा रहे टैम्पू ट्राले से टकरा गई. इस दौरान 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पास के ही अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया. हादसे की खबर मिलते ही बिलासपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है. 

09:52 AM

ऊना में बड़ा हादसा! कार पटलने से 5 लोगों की मौके पर हुई मौत
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के पास एक कार खंबे से टकरा गई. इस दौरान गाड़ी खेत में पलट गई और कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतकों में 4 लोग ऊना और एक पंजाब का रहने वाला था. 

08:45 AM

आज सुबह पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी शूटर दीपक मुंडी और उसके दो साथियों राजेंद्र जोकर और कपिल पंडित को लेकर मानसा पहुंची. जहां इनका मेडिकल कराया गया. इसके बाद तीनों की रिमांड लेने के लिए इन्हें मानसा कोट पेश किया जाएगा.

Trending news