Literature festival 2023: हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में शुक्रवार यानी आज से लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे एडिशन की शुरूआत हो चुकी है. धर्मशाला को अब पर्यटन राजधानी बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
Trending Photos
विपन कुमार/धर्मशाला: पर्यटन नगरी धर्मशाला में आज से लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे एडिशन का आगाज हो गया है. फेस्टिवल का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली ने किया. इस दौरान प्रसिद्ध लेखक, साहित्यकार, कवियों के साथ कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे.
फेस्टिवल में साहित्य-कला क्षेत्र के दिग्गजों के साथ नवोदित और प्रतिभाशाली लेखक, कलाकार और कवि शामिल हुए. बता दें, इस फेस्टिवल में
मनोरंजन, प्रेरणा और शिक्षा का समन्वय देखने को मिलेगा. प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा क्रिएटिव राइटिंग, फोटोग्राफी, लाइव कांगड़ा पेंटिंग पर कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जा रहा है. चर्चा सत्रों के अलावा शाम पांच बजे थिएटर प्ले और साढ़े 5 बजे कवियों का आयोजन सम्मेलन होगा. फेस्टिवल में लोग लाइव कांगड़ा पेंटिंग का भी अनुभव ले सकेंगे. वहीं, 8 अप्रैल को अन्य कार्यक्रमों के अलावा शाम 3 बजे राइटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- HP Farmer News: सेब बागवानों के लिए अच्छी खबर! अब नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान, क्या है सुक्खू सरकार का प्लान?
इवेंट पर सरकार ने खर्च किए 5 लाख रुपये
इस मौके पर मुख्यातिथि पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन आरएस बाली ने कहा कि लिटरेचर फेस्टिवल में जिंदगी भर के लिए छाप छोड़ने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि हर राज्य में लिटरेचर फेस्टिवल हो रहे हैं. राज्यस्थान में विश्व का सबसे बड़ा फेस्टिवल होता है. इसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी लिटरेचर फेस्टिवल को आगे बढाने की संभावनाए हैं, जिसके लिए खास कदम बढ़ाए जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस इवेंट के लिए सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है.
ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala के नए गाने 'मेरा नाम' ने मचाया तहलका, 25 मिनट में आए 1.3 मिलियन व्यूज
धर्मशाला को पर्यटन राजधानी बनाने का किया जा रहा प्रयास
आरएस बाली ने कहा कि कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने के लिए विभिन्न पर्यटन के प्रोजेक्ट को लेकर काम किया जा रहा है. प्रदेश में पहली बार पर्यटन विभाग के बजट में 10 गुणा वृद्धि कर वार्षिक बजट को 50 करोड़ से साढ़े 500 करोड़ किया गया है. उन्होंने कहा कि चौधरी हरि राम पार्क को भी जल्द ही करोड़ों के बजट से सुधारीकरण कर लोगों के लिए खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के बाद अब सरकारी होटलों को मुनाफे में लाने के लिए सरकार की ओर से काम किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश से बेरोजगारी को दूर करने के लिए काम किया जाएगा.
WATCH LIVE TV