Himachal vidhansabha chunav 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होना है. इससे पहले अनुराग ठाकुर अपने एक दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके साथ ही प्रदेश में जल्द से जल्द आचार सहिंता लगने की बात कही.
Trending Photos
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पहुंचे, जहां उन्होंने 1 करोड़ 35 लाख रुपये से बने सब तहसील भवन नमहोल का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित किया. वहीं इस दौरान राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय, एसपी दिवाकर शर्मा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
नैनादेवी विधानसभा में बीजेपी सरकार न होने के बावजूद किया विकास-अनुराग ठाकुर
वहीं उद्घाटन कार्यक्रम के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे पहले सब तहसील किराए के मकान पर चल रहा था, लेकिन अब इसका अपना भवन बन गया है, जिससे आस पास की पंचायतों के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार ने नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का कोई विधायक ना होने के बावजूद इस क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया है.
ये भी पढ़ें- Himachal Vidhansabha Chunav 2022: आज हो सकता है हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान
इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' पर अकेले ही निकल गए हैं. उनकी इस यात्रा में ना तो परिवार का कोई सदस्य साथ है और न ही कोई वरिष्ठ नेता उनकी इस यात्रा में शामिल हुआ है. वहीं, दूसरी ओर प्रियंका वाड्रा को आखिर यात्रा से दूर क्यों रखा गया यह सवाल लोगों के जहन में है.
हिमाचल में पर्यटक की तरह आएगी कांग्रेस और चली जाएगी- अनुराग ठाकुर
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सोलन रैली पर चुटकी लेते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कई नेता हिमाचल में किसी पर्यटक की तरह आएंगे और चले जाएंगे, लेकिन प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाएगी और प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें- Chamba Assembly Seat पर एक दशक से BJP का राज, क्या इस बार झाड़ू करेगी साफ
हिमाचल के साथ गुजरात में भी बनाएंगे बीजेपी सरकार
वहीं चुनाव आयोग द्वारा आज दोपहर 3 बजे प्रेसवार्ता कर हिमाचल व गुजरात में चुनावो के मद्देनजर आचार संहिता लगाने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि वे काफी समय से आचार संहिता का इंतजार कर रहे थे ताकि आचार संहिता लगे और वह जनता के बीच जाकर वोट मांगे और हिमाचल व गुजरात में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाएं.
WATCH LIVE TV