जितनी पवित्र उतनी ही लाभकारी, तुलसी की पत्तियां दूर करे हर बीमारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1230963

जितनी पवित्र उतनी ही लाभकारी, तुलसी की पत्तियां दूर करे हर बीमारी

Amazing health benefits of Tulsi: वास्तु दोष को खत्म करने से लेकर मोक्ष पाने तक के लिए किया जाता है तुलसी का प्रयोग.

 

photo

चंडीगढ़- भारतीय संस्कृति में तुलसी को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. तुलसी का पौधा कई हिंदू घरों और मंदिरों में लगाया जाता है जहां इसकी पूजा की जाती है. तुलसी को ‘वृंदा’ भी कहा जाता है जो की विष्णु भगवान की पत्नी है. यही कारण है कि तुलसी को देवी की तरह पूजा जाता है. 

तुलसी का पौधा जितना पवित्र है उतना ही लाभकारी भी है. वास्तु दोष को खत्म करने से लेकर मोक्ष पाने तक के लिए तुलसी का प्रयोग किया जाता है. लेकिन इसके अलावा भी तुलसी के कई ऐसे फायदे हैं जिनके बारे में आज आपको विस्तार से बताएगें.   

1. तुलसी में तनाव रोधी गुण होते हैं जो तनाव कम करने में मदद करता है. तनाव मुक्त रहने के लिए तुलसी की चाय का सेवन करना चाहिए. 

2. तुलसी एक एंटीऑक्सीडेंट है. तुलसी के अर्क की बूंदे पानी में डालकर पीने से इम्युनिटी बढ़ती है.
 
3. दिमाग के लिए भी तुलसी बहुत फायदेमंद होती है. इसके रोजाना सेवन से मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढ़ती है और याददाश्त भी तेज होती है.

4. तुलसी की पत्तियां दांत दर्द से आराम दिलाने में भी कारगर होती है. काली मिर्च और तुलसी के पत्तों की गोली बनाकर दांत के नीचे रखने से दांत के दर्द से आराम मिलता है.

Trending news